About Us

हेल्लो दोस्तों आप सभी online Hindi story के  About us page में हो, मेरा नाम Yash Choudhary है.

मैं बचपन से ही short stories और poem लिखा करता था. मगर यह publish कैसे होता है, न्यूज़ पेपर में कैसे छपता है कुछ पता नही था. मैंने कही-कही भेजा भी मगर पता नही वह छपा या नही.

फिर मैंने job की तैयारी करने लगा क्यों की सभी यही कहने लगे Hindi राइटिंग में भविष्य नही.  आप इसमें में कैरियर नही बना सकते.  आज कल कोई हिंदी नहीं पढता है.  मैंने भी घर के परिस्थिति को देखते हुए job को प्राथमिकता दिया. job करना भी जरुरी था.

job तो मुझे मिल गई मगर वो फिलिंग कहाँ मिलेगी जो आपके पैशन में है.  आप जो काम दिल से करते है उसे करने का मज़ा और फिलिंग ही दूसरा है. न आपको थकान होगा और न आप कभी अपने काम से बोर होंगे.

मुझे अपने job में मजे नही आ रहा था बस समय निकल रहा था. मेरा झुकाव एक बार फिर राइटिंग के तरफ हो गया. मैंने लिखना शुरू कर दिया.  कही से मुझे ब्लॉग के बारे में पता चला. उसके बाद मैंने WordPress पर अपनी website बनाई online Hindi story.

online हिंदी story पर मैं stories, poetry और motivated आर्टिकल लिखता हूँ. यह पूरी तरह आपको मनोरंजन करेगी, जानकारी बढाएगी, और motivate करेगी. यहाँ आप अच्छी सी Hindi stories पढ़ सकते है.

आपलोग भी अगर stories लिखते है तो हमे भेज सकते है. हमलोग उसे अपने website पर publish करेंगे और आपको उचित इनाम भी दिया जाएगा.