Motivational Message in Hindi
Motivational Message in Hindi – कोई काम शुरू करने से जयादा महत्वपूर्ण है उसमे निरतंरता. हम कोई काम शुरू तो कर देते है। मगर 2, 3, या 5 दिन बिताने के बाद, थक जाते हैं। जो energy से काम शुरू किया वह energy ही खत्म. मन कहने लगता है –“छोडो यार अब नहीं करते है। क्या होगा कर के. कल से करेंगे. बहुत बोरिंग है अभी नहीं करेंगे। मन 10 तरह के बहाने बनाने लगता है। वह चाहता है कि वह इस काम को कैसे भी छोड़ दे। और हम अपने मन की बात मान लेते हैं और उस काम से अलग हो जाते हैं। फिर बदले में मिलती है ‘असफलता’.
Motivational Message – इसको एक कहानी से समझते है
चंदन के परीक्षा की शुरुआत से अब मात्र 2 महीने बचे थे। कितने ही दिन से वह पढ़ाई करने के लिए टाइम टेबल बनाने के लिए सोच रहा था। आजकल काम करने के चक्कर में अभी तक नहीं बना पाया और ऐसे ही पढ़ाई करता रहा, जिससे कि तैयारी ठीक नहीं चल रही थी। परीक्षा धीरे-धीरे नजदीक आ रही थी। वह परेशान हो गया। वह सोच लिया कि वह आज ही टाइम टेबल बनाएगा और उसी के अनुसार पढ़ाई करेगा।
जब वह टाइम टेबल बनाने बैठा तो देखा कि दो महीनों में काफी सिलेबस कवर करना है। सभी सिलेबस को दो महीनों के लिए एक नियमित रूटीन बनाने लगा। उस दिन वह जोश में था। वह 12 घंटे रोज पढ़ने का रूटीन बनाया। पहले दिन से वह बहुत अधिक मेहनत करने लगा।
पहला दिन वह बहुत ही अच्छा से पढ़ाई किया, दूसरा दिन भी लगभग टाइम टेबल से ही पढ़ाई किया। तीसरा दिन लेट पढ़ने बैठा और समय से पहले उठ गया। चौथा दिन, 1-2 schedule मिस कर दिया। 5वें दिन सोचा कि आज रेस्ट करता हूं, जबकि टाइम टेबल में रेस्ट नहीं था। अगले दिन उसने टाइम टेबल देखने की हिम्मत ही नहीं की। उसका टाइम टेबल खत्म हो गया, जिस जोश के साथ वहने किया था। वह खत्म हो गया, और वह पुराने ढ़र्रे पर फिर से आ गया, जहां से उसने शुरू किया था।
Motivational Message – यही समस्या हर क्षेत्र में है
यह समस्या केवल पढाई के क्षेत्र में नहीं है. जीवन के हर क्षेत्र में है. चाहे वह बिजनेस हो, चाहे पढाई, चाहे खेकुद या हेल्थ हो. हर जगह यही समस्या है. हम जिस बिजनेस को करना चाहते है. उसे शुरू तो कर देते है मगर थोड़े ही दिन में loss होने या ग्राहक नहीं आने पर घबडा जाते है और उस से बहार आ जाते है.
हेल्थ में भी यही समस्या है. हर कोई चाहता है फिट रहना मगर एक्सरसाइज करना कोई नहीं चाहता है. पूछने पर पता चला की ‘किया था यार कोई फायेदा नहीं हुआ तो छोड़ दिया’. ये लोग ऐसे इन्सान है जो एक ही दिन योगा के सारे आसन कर लेंगे. एक ही दिन 5 km दौड़ लेंगे. और दुसरे दिन खत्म. एक ही दिन में इनको फिट होने होता है.
Motivational Message – क्या है इसका उपाए
इसका उपाय बहुत ही सरल है। अगर आप पढ़ने के लिए टाइम टेबल बना रहे हैं, तो एक ही दिन में बहुत अधिक समय मत दें। छोटे से शुरुआत करें, सिर्फ 1 या 2 घंटे ही निकालें। इसे एक सप्ताह तक आजमाएं। फिर आपको खुद पता चलेगा कि आपकी पढ़ाई में सुधार हो रहा है और आपका टाइम टेबल अच्छे से काम कर रहा है। पढ़ाई के साथ-साथ खेल-कूद और मनोरंजन को भी महत्व दें।
अगर आप अपनी सेहत सुधारना चाहते हैं, तो एक ही दिन में 5 किलोमीटर तक भागने या जिम में 2 घंटे पसीना बहाने की कोशिश न करें। सेहत सुधारने के लिए आप तेज कदमों से चलने की आदत डालें और धीरे-धीरे दौड़ने का प्रयास करें। जिम में जाकर पहले हल्के से शुरू करें, 2-4 दिन ऐसे ही जारी रखें, फिर आपको खुद ही इंटरेस्ट आएगा और आप इसे आगे बढ़ा सकेंगे। यही नियम सभी क्षेत्रों में लागू होता है।
आप किसी भी काम को शुरू करना चाहते हैं, तो छोटे से आरंभ से करें। ऐसा करने से आपको खुद ही इंटरेस्ट आएगा और आपका मनोबल बढ़ेगा। उस काम को करने में आपको आनंद आएगा और फिर आप उसे आगे बढ़ा सकेंगे। जितना मन उतना आगे बढ़ा सकते हैं।
आपको यह पोस्ट कैसा लगा जरुर कमेंट करे. और आपके भी ऐसे story है तो हमे भेजिए हमलोग उसे publish करेंगे