Parineeti Chopra biography – बॉलीवुड की परी जानते है, कौन है? नही न हम हम बताते है आपके बॉलीवुड के परी के बारे. एक सुंदर सी लड़की जो economics से पढाई करने के बाद इन्वेस्टमेंट बैंकर बनना चाहती थी मगर किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. और बन गई बॉलीवुड की एक बेहतरीन आदकारा और लोग उन्हें प्यार से परी बुलाने लगे. जी हां हम बात कर रहे बहुत ही सुंदर और स्टाइलिश गर्ल परिणीती चोपड़ा की.
तो आइये जानते है परिणीती के लाइफ के बारे जिसे आप नहीं जानते होंगे –
नाम – परिणीती चोपड़ा
जन्म – 22 अक्टूबर 1988, मुंबई
पिता – पवन चोपड़ा
माता – रीना चोपड़ा
भाई – शिवांग चोपड़ा और सराज चोपड़ा
बहन – नही है
शौक – गाना सुनना और डांस करना
धर्म – हिन्दू
फेवरेट डिश – बटर चिकेन
फेवरेट हीरो – सैफ अली खान
फेवरेट हिरोइन – रानी मुखर्जी
परिणीती चोपड़ा का बचपन और पढाई –
परिणीति चोपड़ा का जन्म अंबाला, हरियाणा में एक पंजाबी परिवार में हुआ था. उनके पिता पवन चोपड़ा एक व्यवसायी हैं और अम्बाला कैनटोनमेंट में भारतीय थलसेना के प्रदायक (पूर्तिकर्ता) हैं, उनकी माँ का नाम रीना चोपड़ा है। उनके दो भाई भी हैं जिनका नाम शिवांग और सराज हैा अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा, मीरा चोपड़ा और मनारा उनकी कजिन्स हैं। परिणीति की प्रारंभिक पढ़ाई कान्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी से हुई थी. उसके बाद की पढाई के लिए वे लंदन चली गईं जहां से उन्होंने मैंनचेस्टर बिजनेस स्कूल से बिजनेस, फाइनेंस और इकनॉमिक्स में ऑनर्स की डिग्री प्राप्त की. वे अपना करियर इंवेस्टमेंट बैंकिग में बनाना चाहती थीं लेकिन मैंनचेस्टर बिजनेस स्कूल से बिजनेस, फाइनेंस और इकनॉमिक्स में ऑनर्स की डिग्री लेने के बाद जब वे भारत लौंटी तो उन्होंने पब्लिक रिलेशन कंसल्टेंट के तौर पर यशराज फिल्मस के साथ काम शुरू किया.
फिल्मी करियर परिणीती चोपड़ा की –
जब वे भारत लौंटी तो उन्होंने पब्लिक रिलेशन कंसल्टेंट के तौर पर यशराज फिल्मस के साथ काम शुरू किया. उन्हें उनकी पहली ही फिल्म ‘लेडीज वर्सेज रिकी बहल‘ के लिए सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेत्री का फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिला। मगर लीड रोल निभाया फिल्म ‘इश्कजादे‘ में। यह उनकी दूसरी फिल्म थी। इसमें उनके ऑपोजिट थे अर्जुन कपूर उनका यह पहली movie थी. दोनों के जोड़ी को दर्शको ने काफी सराहा. इस फिल्म में अभिनय के लिए उन्हें फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री पुरस्कार दिया गया. यह कमर्शियल तौर पर सफल थी साथ ही इसे समीक्षकों ने भी सराहा। इसके बाद ‘शुद्ध देसी रोमांस‘ (2013) तो एक नये ज़माने की movie थी जिसे क्रिटिक्स का भी तारीफ मिला. उसमें उन्होंने दमदार एक्टिंग की थी और ‘हंसी तो फंसी‘ (2014) फिल्मों में भी परिणीति के काम को सराहा गया।
परिणीती चोपड़ा की फिल्मे –
लेडीज वर्सेज रिक्की बहल, इश्कजदे,शुद्ध देशी रोमांस, हसी तो फंसी, दावत-ए-इश्क, किल-दिल, ढिशुम, मेरी प्यारी बिंदु और गोलमाल अगेन.
परिणीती चोपड़ा की love लाइफ –
फ़िलहाल तो उनका नाम क्रिकेटर हार्दिक पंड्या के साथ जोड़ा जा रहा है. क्यों की दोनों ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते है और एक दुसरे को ट्वीट करते रहे है. वैसे परिणीती नाम और भी एक्टर्स के साथ जोड़ा गया है. उनमे पहला नाम आता है उदय चोपड़ा का. जो की यश चोपड़ा के छोटे बेटे है. दूसरा नाम आता अर्जुन कपूर का जो उनके साथ movie इश्कजादे में नजर आये थे. मगर शायद ये भी रिलेशन जयादा दिन चला. इसमें अगला नाम है मनीष शर्मा का. मनीष शर्मा ने ही परिणीती को बॉलीवुड में कदम रखने में मदद किया था. उन्होंने ही उनको उनकी पहली फिल्म लेडीज वर्सेज रिक्की बहल दिलाई थी.
हमारी और फैन्स के तरफ से यही दुआ है की ऐसे ही आगे बढ़ते और बेहतरीन फिल्मे करती रहे.
आपको यह आर्टिकल कैसी लगी जरुर कमेन्ट करे और अच्छी लगे तो share जरुर करे.